रायपुर :पुरे छत्तीसगढ़ में ही नहीं पुरे देश भर में प्रसिद्ध हो रही। जो की बालीवुड मे बनी यह फिल्म ” मेरी मां कर्मा ” हिंदी। जो की छत्तीसगढ़ के युवा डायरेक्टर- मृत्युंजय सिंह, डी ओ पी- आरुषि बागेश्वर, राइटर – कास्टन साहू , निर्माता- डी एन साहू, यू के साहू द्वारा साहू समाज के आराध्या देवी संत मां कर्मा पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं।जो की आने वाली अप्रैल में कर्मा जयंती पर रिलिज होने जा रही है।
ज्ञात हो कि इस फिल्म के गाने व पोष्टर रिलिज किया जा रहा है। जो कि सभी जाती धर्म के लोगो को पसंद आरहे है। वही इस फिल्म के निर्माण में पुरे साहू समाज के लोगो ने अपने तन मन धन समर्पित कर दिया है। इतना ही नहीं फिल्म के निर्माता को आर्थिक सहायता के रूप में कई साहू समाज के लोगो ने लाखो रूपये तक दान स्वरूप सहयोग कर चुके हैं। वही सभी इस फिल्म के प्रोमोशन को लेकर इसकी पटकथा, गाने, फिल्मांकन व बालीवुड कलाकारों की भूमिका आदि को लेकर। पुरे भारत भर मे फिल्म की खाशियत को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब हो कि इस फिल्म में सभी मुख्य कलाकार बॉलीवुड से है। जो कि इस फिल्म को खास बनाती है। जाने कौन है कलाकार और क्या है इसकी पहचान। (मुंबई) के अलका अमीन (बधाई हो सिरियल ),ओंकारदास मानिकपुरी (पीपली लाइव फिल्म ), सानंद वर्मा ( भाभी जी घर पर है सिरियल ) ,सुनीता राजवार( पंचायत), उषा नंदकर्णी (पवित्र रिश्ता), भगवान तिवारी (जोगिरा सा रा रा) , इस्तियाक खान (कपिल शर्मा शो)| वही
छ. ग. से हिमांशु यादव (बस्तरीहा गाना), शील वर्मा ( ले चल्हुं अपन दुवारी), उड़ीसा से कुकी स्विन (मोर नैना रे), देबसमिता पांडा (गुलाबी कली) आदि। इन सभी लोगो की कलाकारी इस फिल्म में देखने मिलेगा ।
बता दें कि इसके अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड लेवल के मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम डिजाइनर ,सभी मुंबई में काम कर चुके हैं। अयसे टेक्नीशियन द्वारा तैयार किया गया है। इस फिल्म के गानों में बॉलीवुड के फेमस गायक- गायिका जावेद अली एवँ अनुराधा पौडवाल के द्वारा आवाज दिया गया है।वही अभी यह फिल्म दो मुख्य भाषा
हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में यह फिल्म ” मेरी मां कर्मा ” अप्रैल से सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी ।यह जानकारी डां डी एन साहु ने दिया।