धमतरी : जिला धमतरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सांकरा, के स्थीत मानस भवन मे आयोजित “निदान – 2” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
बता दे कि यह कार्यक्रम धमतरी जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग धमतरी जिला तथा भगवान् महावीर दिव्यांग सहायता समिति, जयपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
जिसमे यहां के कार्यक्रम “निदान-2” में छत्तीसगढ़ सरकार के खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर। यहां उपस्थित जरूरत मंद दिव्यांगजनों को महत्वपूर्ण सामग्री वितरण किया। मसलन: कृत्रिम अंग/कैलीपर्स/सहायक उपकरण मापन आदि वितरित कर उनका आशीर्वाद लिए।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा जी के द्वारा ही इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी में 15 लाख रुपये के शेड लगाने एवं 5 लाख रुपये के महतारी सदन निर्माण की भी घोषणा कीये ।