सोमनाथ मे छत्तीसगढ़ महतारी का आनावरण मंत्री टंकराम वर्मा ने किया : साहू समाज के द्वारा किया गया आयोजन

Rajendra Sahu
4 Min Read

तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत विकासखंड तिल्दा के त्रिवेणी संगम स्थल सोमनाथ धाम लखना में तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के द्वारा निर्मित मां कर्मा मंदिर प्रांगण में बीते कल मंगलवार 12 मार्च को साहू समाज लखना परिक्षेत्र के द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के कर कमलो से किया गया। वही अवसर पर जिला पंचायत सभापति किसान नेता राजू शर्मा,अभनपुर तहसील साहू संघ अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

IMG 20240313 WA0003

बता दें कि इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंत्री टंक राम वर्मा, राजू शर्मा,ब्रह्मानंद साहू सहित अतिथियों के द्वारा मां कर्मा की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात मंत्री ने नवनिर्मित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया।

गौरतलब हो कि सभा को संबोधित करते हुए। मंत्री श्री वर्मा ने कहा। साहू समाज एक शिक्षित समाज है। इस समाज में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित कर। यह बता दिया कि छत्तीसगढ़ मातृशक्ति और माता कौशल्या की धरती है। मुझे खुशी है कि साहू समाज ने मां कर्मा मंदिर परिसर सोमनाथ में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की है। वही सामाजिक जनों की मांग पर मुख्य अतिथि मंत्री महोदय टंकराम वर्मा जी के द्वारा यहां के मां कर्मा मंदिर परिसर में किचन शेड निर्माण की घोषणा की गई ।

IMG 20240313 WA0008

दुसरे वक्तव्य में विशिष्ट अतिथि राजू शर्मा ने कहा। साहू समाज ऐसा समाज है। जो रोटी बेटी को छोड़ नित नए कार्य करते रहते हैं।उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के अनावरण पर समाज को बधाई देते हुए। आगे कहा कि सोमनाथ में बड़ी संख्या में भक्तगण आते है। इस प्रतिमा को देख छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति उनकी आस्था और बढ़ेगी। वही तहसील साहू अभनपुर अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू ने भी संबोधित करते हुए। कहा कि साहू समाज एक विशालकाय समाज है। और एक संगठित समाज है। परिवार को नशा व मांसाहार से दूर रख। हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिला साहू संघ रायपुर ग के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने भी सभा को संबोधित किया। साथ ही उपाध्यक्ष भेख राम साहू,शत्रुहन यदु जनपद सदस्य,तिल्दा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पोषण साहू ने भी संबोधित किया।

IMG 20240313 WA0002

ज्ञात हो कि इस अवसर पर भाजपा तिल्दा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भागबली साहू, लखना सरपंच श्यामबाला साहू,विशेष रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं व दान वीरों को वस्त्र श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पवन साहू ,योगेंद्र साहू, डॉक्टर शिव कुमार, हरिश्चंद्र साहू,ज्योतिष साहू, धृपाल साहू, रंजीत साहू,बलदाऊ साहू, गिरीश साहू, सौरभ जैन, जामवती साहू, सोनम साहू, बिनेश्वरी साहू,ललिता साहू ,रूप कुमार साहू,परमेश्वर साहू, युगल किशोर साहू, ओम प्रकाश साहू ,रामेश्वर साहू, सहित भारी संख्या में सामाजिक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मुकेश साहू,ने किया। परिक्षेत्र केअध्यक्ष संतोष साहू के द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *