मंत्री वर्मा ने प्रेसवार्ता मे राज्य में चलाए जा रहे राजस्व पखवाड़ा के संबंध में जानकारी दी

Rajendra Sahu
2 Min Read

रायपुर : राज्यसरकार के द्वारा राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम चलू किया गया है। जिसमे प्रदेश भर में लंबीत राजस्व मामलो तथा उससे संबंधित सभी समस्याओं का समाधान व सही सटीक क्रियान्वयन करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। जिसमे जनता को सुविधा व समाधान मील सके। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार की राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या क्या काम कीये जायेगे राजस्व से संबंधित उनकी जानकारी दिये गये हैं।

IMG 20240708 WA0057

✅राजस्व पखवाड़ा में राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए 6 से 20 जुलाई तक सभी जिलों के ग्रामों में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से बी-1, खसरा के नकल एवं किसान किताबों के आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा।

✅इसी तरह आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र संबंधी समस्त आवेदनों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन प्रविष्टि एवं शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। शिविर में प्राप्त होने वाले फौती नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार के प्रकरणों का मौके पर ही ऑनलाईन अपलोड कर हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन, पंचनामा आदि की प्रविष्टि एवं मौके पर ईश्तहार जारी कर पक्षकारों को तामिल कर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

✅राज्य में अभी 7 लाख 4 हजार 154 दर्ज प्रकरणों में से 5 लाख 90 हजार 490 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं।

✅लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत् राजस्व विभाग के 25 सेवाओं को अधिसूचित किया गया है। इसमें नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन के मामले, त्रुटि सुधार, राजस्य पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से हुए क्षति पर आर्थिक सहायता के प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा अंदर निराकरण किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *