सिमगा (ओमकार साहू) : तहसील साहू संघ एवं परिक्षेत्र साहू समाज सिमगा के नवनियुक्त अध्यक्ष रामनाथ साहू के साथ उनके पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह साहू समाज भवन, हरदेवलाल वार्ड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाटापारा विधायक इंद्र साव, अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने किया। नवनियुक्त पदाधिकारियो को जिला अध्यक्ष सुनिल साहू ने शपथ दिलवाया।
मुख्य अतिथि भाटापारा विधायक इंद्र साव ने उपस्थित सामाजिक जनों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दी एवं समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं समाज के उत्थान हेतु कार्य करने एवं समाज में सक्रियता पर बल देने की बात कही। साथ ही समाज मे शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को उनके भविष्य में स्वरोजगारन्मुखी कैरियर गाइडेंस हेतु समाज मे समय-समय पर शिविर आयोजित कर जानकारी देने की शुरुआत करनी चाहिए। तथा नशा पान से दूर रहने के लिए युवाओं के साथ ही घर के बुजुर्गों व महिलाओ को भी गंभीरता से सोचने की जरूरत की बात कही।
जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने सभा को संबोधित कर सभी पदाधिकारियों को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए,समाज के एक एक व्यक्ति को साथ लेकर चलने को कहा व संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं लोगों की सक्रिय सहभागिता की बात कही। समाज में सामाजिक व्यवस्था एवं नियमावली को पालन करने कहा जिनको जो दायित्व मिला है उनको समाज हित में कार्य सक्रियता से करने को कहते हुए बधाई दिया।
कार्यक्रम को रेवाराम साहू संरक्षक जिला साहू बलौदाबाजार,प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग.साहू संघ भिखाम साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग. साहू संघ प्रमोद साहू,कार्य. अध्यक्ष जीतराम साहू जिला साहू संघ बलौदाबाजार ने भी संबोधित किया एवं स्वागत भाषण नव नियुक्त अध्यक्ष रामनाथ साहू ने किया।
बता दे कि इस अवसर पर दिनेश साहू महासचिव जिला साहू संघ बलौदाबाजार,सुशील साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ भाटापारा पन्नालाल साहू ,नगर अध्यक्ष साहू समाज भाटापारा राजेश साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा पोषण साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ सुहेला सरोज साहू,जिला युवा प्रकोष्ठ संयोजक रवि साहू, अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस शपथ ग्रहण समारोह में जिन्होंने नवीन दायित्व व शपथ ग्रहण कीये उन्में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष रामनाथ साहू, उपाध्यक्ष जागेंद्र साहू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र कला साहू, सचिव गीताराम साहू,कोषाध्यक्ष बिसाहू साहू, म. प्र.अध्यक्ष रुखामणि साहू, युवा प्र.अध्यक्ष हितेश साहू,
मिडिया प्रभारी ओंकार साहू,परिक्षेत्र अध्यक्ष धर्मनगर दामाखेड़ा हेमलाल, कमलेश साहू, ग्रामीण परिक्षेत्र अध्यक्ष राहुल योगेश साहू,हथबंद परिक्षेत्र अध्यक्ष टीकाराम साहू, लक्ष्मण परिक्षेत्र अलखराम साहू, दामाखेड़ा परिक्षेत्र मानधाता साहू,अनुपा साहू, लक्ष्मणा परिक्षेत्र धनेश्वर साहू, रामनला साहू, नगर अध्यक्ष गीतांजलि साहू, राजेंद्र साहू, ग्रामीण परिक्षेत्र शेषनारायण, धामीन, संतोष, अहिल्या, कुंजराम एवं भारी संख्या में समाज के जन मौजूद रहे।