कसडोल(गुनीराम साहू) : विधायक संदीप साहू गुरुवार को अपने कसडोल निवास श्री राम वाटिका में क्षेत्र के विभिन्न गाँवो से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। इस दौरान वन ग्राम तुरतुरीय क्षेत्र के भीमभोरी बफरा गांव के महिलाएँ पहुंची उन्होंने विधायक को बताया कि विगत कई वर्षों से कच्चे मकान में रहते हैं बरसात के दिनों में घर में पूरा पानी घुस जाता है पीएम आवास की मांग को लेकर 5 वर्ष हो गए अब तक स्वीकृति नहीं मिली ,भीमभोरि स्कूल के शिक्षकगण भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे वही विधायक संदीप साहू ने क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारीयो कर्मचारियों को फोन लगाकर उपस्थित लोगों की समस्याओं को तुरंत निराकरण करने निर्देश दिए एवं समस्या लेकर आए लोगो को जल्द से जल्द उनकी समस्याओ को दूर करने आश्वासन दिया।
इस दौरान कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष दयाराम वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलू साहू,योगेश बंजारे,श्रीमती गायत्री कैवर्त,चंदन साहू,नीरेंद्र क्षत्रिय,भावेश यादव,खिखराम वर्मा,रमेश वैष्णव,द्वारिका निर्मलकर,प्रशांत जायसवाल,विशाल खुसरो,कमल पटेल ,अशोक यादव,ग्रामीण ताराबाई,रेखा बाई ध्रुव,प्रमिला बाई,इस्वरी,गणेश,पुनिया ,मालती तिवारी,शांति ध्रुव,अनुसिया नेताम,रमेश,अमृत बाई,बिसाहू,बचन बाई,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।यह जानकारी गुनीराम साहू कसडोल के द्वारा दिया गया।