सिमगा : बीते कल जनपद पंचायत सिमगा के सभा कक्ष में मनरेगा के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) अमित वैद्य ने समस्त रोजगार सहायकों की साप्ताहिक बैठक लिया। जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष में मनरेगा में होने जा रहें। परिर्वतनों जैंसें एबीपीएस को जल्द सक्रिय करने हेतु। पोस्ट आफिस में सभी मनरेगा मजदुरों का खाता खुलावाया जाये। ताकि मजदुरों का भुगतान संभवन हो सकें एवं कार्य स्थल पर मजदुरों का लाइव फोटो लेकर हाजिरी दर्ज की जाएंगी आदि की जानकारी दी गई।
वही कहां अगले वित्तीय वर्ष हेतु पर्याप्त मात्रा में कार्य स्वीकृत कराने हेतु। दिशा-निर्देश दिया गया है। इस बैठक में 104 ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक सहित अध्यक्ष अमिता मार्टिन, उपाध्यक्ष नंदकुमार काठले, भुपेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष नैना देवी साहू एवं समस्त रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे ।