छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन सरायपाली ब्लॉक की मासिक बैठक सम्पन्न

Rajendra Sahu
2 Min Read

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी के निर्देशानुसार और जिलाध्यक्ष बलराज नायडू जी के आदेशानुसार आज ब्लॉक इकाई सरायपाली की बैठक आहूत की गई!
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की सरायपाली इकाई की मासिक बैठक उप वन मंडल सरायपाली स्थित रेस्ट हाऊस में संपन्न हुआ।

IMG 20241110 WA0002

आज के इस बैठक में यूनियन की एकता और संगठन की मजबूती पर गहन चर्चा की गई।
यूनियन अध्यक्ष शंकर लहरे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से नृपनिधि पाण्डे उपाध्यक्ष, सुरोतीलाल लकड़ा,इरफान शेख,सुनील महापात्र, नारायण साण, अजय चौहान, गणेश दास, आयुष साहू, गोपाल लहरिया, फागुलाल रात्रे, संजय प्रधान(संरक्षक), झसांक नायक और नए सदस्य अभिनय शाह उपस्थित रहे।
इस बैठक में संगठन के समर्पण, एकजुटता और अनुशासन को बनाए रखने पर जोर दिया गया।
अध्यक्ष शंकर लहरे ने कहा कि यूनियन की ताकत उसकी एकता में है और सभी सदस्यों को इसके लिए मिलकर कार्य करना चाहिए।

IMG 20241110 WA0001

उपाध्यक्ष नृपनिधि पांडे ने कहा की कोई भी खबर बना रहे है तो संबंधित अधिकारी का वर्जन बिना खबर को नहीं चलाना है l
जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद इरफान शेख ने नई योजनाओं पर विचार रखते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया जा रहा है।
सुनील महापात्र ने ब्लॉक यूनियन की स्थिति को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।
आज की इस बैठक में यूनियन में नए सदस्य अभिनय शाह को यूनियन की सदस्यता दिया गया साथ ही साथ यूनियन के सभी सदस्यों के विचारों को सुनने के बाद सभी ने मिलकर संगठन की विस्तार, एकता और मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *