कसडोल (गुनी राम साहू) : प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आयोजित किये जाने वाले पत्रकार संघ कसडोल का मासिक बैठक इस माह के 14 अप्रैल दिन रविवार को सम्पन्न हुआ ,जिसमें संगठन को मजबूत बनाये रखने संगठन के नियमों का सम्मान पूर्वक परिपालन करने एवं विभिन्न मुद्दों पर संगठन की बैठक में चर्चा की गई।प्रत्येक माह के बैठक में उस माह में आनेवाले सदस्यों के जन्म दिन के अवसर को संघ द्वारा सम्मानित किए जाने की परंपरा के अनुसार। इस माह में भी पत्रकार संघ कसडोल के श्रमजीवी पत्रकार संघ के “कोषाध्यक्ष” गुनीराम साहू को उनके जन्म दिन पर शाल श्रीफल एवं पेन देकर सम्मानित किया गया।
पत्रकार संघ कसडोल की मासिक बैठक में संघ के अध्यक्ष साहेब लाल साहू,सचिव सुनील तिवारी, उपाध्यक्ष युवराज यादव,जय प्रकाश साहू , महेश शर्मा ,जीवनलाल रात्रे,पुरुषोत्तम केवर्त्य, विशेष रूप से उपस्थित रहे।यह जानकारी गुनीराम साहू कसडोलने दिया।