खरसिया (राकेश अग्रवाल ) : धर्म नगरी खरसिया में सिंख धर्म के प्रथम गुरू एवं प्रवर्तक , संस्थापक गुरू नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जहां पूज्य पंंचायती सिंधी समाज के द्वारा प्रतिदिन प्रभातफेरी निकाली जाती थी। जो कि नगर भ्रमण कर किया जाता था। जिसमें संकीर्तन करते हुए।
जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताये बहने एवं भाई लोग शामिल होते थे। वहीं आज 15 नवम्बर 2024 को प्रातःकाल से ही निरंतर अरदास, कीर्तन हुये। वहीं दोपहर में विशाल लंगर प्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूज्य पंंचायती सिंधी समाज के सम्माननीय संरक्षक श्रीचंद रावलानी एवं समिति के सभी सम्माननीय पदाधिकारियों द्वारा आये हुऐ। समस्त भक्तों का स्वागत सत्कार किया। वहीं शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समस्त सम्माननीय श्रद्धालु माताये बहने एवं भाई द्वारा श्रध्दा पूर्वक गुरु नाम संकीर्तन करते हुए। नगर के विभिन्न मार्गो से होकर पुनः पूज्य पंंचायती सिंधी धर्मशाला में सम्पन्न हुआ।