तिल्दा नेवरा : पिछले कुछ दिनों पहले से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले ग्राम निनवा मे MPL2024,श्री महेंद्र साहू द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका शानदार आयोजन श्री महेंद्र साहू जी द्वारा हुआ।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 छेत्र के प्रत्येक गाँव के खिलाड़ियों द्वारा मैच खेला गया। जिसमें प्रत्येक टीम को पीछे छोड़ते हुए ग्राम – लखना और ग्राम- तरपोंगी के खिलाड़ी फ़ाइनल राउंड में अपना स्थान प्राप्त किए हैं। जिनका फ़ाइनल मैच दिनांक 22-12-24 दिन रविवार को हुआ। जिसमे ग्राम – तरपोंगी के खिलाड़ियों ने ग्राम – लखना के टिम को 8 ओवर में 79 रनों का टारगेट दिया था। जिसमें लखना की टिम ने 8 ओवरों में सिर्फ़ 47 रन बना पाया और इसी प्रकार ग्राम- तरपोंगी के खिलाड़ियों ने ग्राम – लखना के टीम को 32 रन से हराते हुए विजय श्री प्राप्त करे। और प्रथम पुरस्कार 31,001 रुपया का इनाम अपने नाम किए , और ग्राम लखना के खिलाड़ी द्वितीय स्थान प्राप्त कर 21,001 रुपया के इनाम के हक़दार बने |
अवगत हो की इसके पश्चात ग्राम निनवा की टिम ने ग्राम- तुलसी को हराते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर 11,001 रुपया के विजेता बने | जिसमें प्रथम पुरस्कार – 31,001 रुपया
ग्राम – तरपोंगी विजेता बने, द्वितीय पुरस्कार – 21,001
ग्राम – रहे।