---Advertisement---

सरोरा में महिला समूहों से श्रीमती शैल महेन्द्र साहू मीले क्षेत्र क्र 6 मे निरंतरता बनाये है

By
Last updated:
Follow Us

तिल्दा नेवरा : आज दिनांक – 12-01-25 को
ग्राम – पंचायत परसदा में महिला स्व सहायता समूह के बहन व माँताओ के समक्ष श्रीमती शैल महेन्द्र साहू पहुंचे ।जहां उन्को अपनी बात रखने का अवसर मिला।

IMG 20250113 WA0038

बता दे कि इसमे उनके द्वारा चलाये जा रहे। योजना जीसमे किसी के घर में बेटी जन्म लेती है। तो उनके परिवार को शैल महेन्द्र साहू के द्वारा 1101 रुपया व दुःख समाचार प्राप्त होने पर 50 किलो चावल या 1101 रुपया प्रदान कर रहे।

IMG 20250113 WA0037

इस अवसर पर शैल महेन्द्र साहू ने दोनो जनसेवा करने वाली योजना को सभी के बीच साझा किया व अवगत कराया। साथ ही इसके आलावा और भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा किया |

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment