तिल्दा नेवरा : आज दिनांक – 12-01-25 को
ग्राम – पंचायत परसदा में महिला स्व सहायता समूह के बहन व माँताओ के समक्ष श्रीमती शैल महेन्द्र साहू पहुंचे ।जहां उन्को अपनी बात रखने का अवसर मिला।
बता दे कि इसमे उनके द्वारा चलाये जा रहे। योजना जीसमे किसी के घर में बेटी जन्म लेती है। तो उनके परिवार को शैल महेन्द्र साहू के द्वारा 1101 रुपया व दुःख समाचार प्राप्त होने पर 50 किलो चावल या 1101 रुपया प्रदान कर रहे।
इस अवसर पर शैल महेन्द्र साहू ने दोनो जनसेवा करने वाली योजना को सभी के बीच साझा किया व अवगत कराया। साथ ही इसके आलावा और भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा किया |