तिल्दा नेवरा : समीपस्थ ग्राम पंचायत मढी मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज नागपंचमी के पावन अवसर पर नागपंचमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम के धोबा (मुख्य) तालाब मे उपस्थित प्राचिन शिव मंदिर में विधिविधान पूर्वक हवन-पूजन किया गया ।जिसमें यहा गाँव के महिला एवं पुरुष शामिल रहे।
बता दे कि इस कार्यक्रम में पुरे गाँव में काम काज बंद कर के आज नागपंचमी के पर्व को धुम धाम से मनाया । जिसमें यहा के गाँव वालों की खुशी देखते ही बना। तो वही सुबह से महिलाओं, बालिकाओं, पुरूषों, बालको आदि हर उम्र के लोगों का मंदिर दर्शन व दुध, नारियल, बेलपत्र, धतूरा फल, कनेर फूल आदि चढाने के लिए लोगो का ताता लगा रहा।
ज्ञात हो कि सर्वप्रथम यहा तालाब के शिवमंदिर मे नाग जी की विशेष पुजा किया गया ।तत्पश्चात पंडित कोमल महराज के द्वारा रोचक व प्राचिन कथा का वाचन उपस्थित जनता के बीच सुनाया। जिसमे लोग भक्तिभाव से भावविभोर रहे। यह जानकारी समाजसेवी व वरिष्ठ नागरिक शत्रुघ्न प्रसाद साहू के द्वारा दिया गया।