तिल्दा नेवरा : राजधानी के नये उद्योगिक क्षेत्र बरतोरी के खम्हरिया गाव मे चार वर्षो से संचालित संयंत्र नाकोड़ा पाइप इम्पेक्स श्रमिको का भारी शोषण करने का जानकारी प्राप्त हो रहा है पहले भी कई बार इस कारखाना मे मजदुर संघ के द्वारा आंदोलन किया जा चुका है फिर भी संयंत्र कि मनमानी देखने को मिल रहा है। मजदूर संघ छत्तीसगढ़ मोल्डिंग इस्पात कर्मचारी यूनियन (इंटक) द्वारा श्रमिको के अधिकार कि लड़ाई निरंतर जारी है मजदुर संघ के नेतृत्व मे श्रमिक प्रतिनिधी दिलीप कुमार वर्मा व श्रमिको द्वारा श्रम अधिनियम पालन करने के लिए 22.11.2024 को कारखाना प्रबंधक को मांग पत्र दिया गया था जिसमे 15 दिवस का समय भी दिया गया था परन्तु 18 दिवस होने के पश्चात भी संयंत्र प्रबंधक के तरफ से कोई पहल नही किया गया कारखाना प्रबंधक कि अड़ियल रैवये से नाराज होकर श्रमिक व मजदुर संघ ने 16 तारिक से आंदोलन करने का ज्ञापन संयंत्र प्रबंधन को सौपा है श्रमिक प्रतिनिधी दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि श्रमिको को कोई भी सुरक्षा उपकरण नही दिया जा रहा है जिससे आये दिन श्रमिक हादसों का शिकार हो रहे है,12 घंटा काम लिया जा रहा है मात्र 400 से 500 रुपये मे ,pf, esic नही काटा जा रहा है,समय पर वेतन नही दिया जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगो को स्थायी कम्पनी द्वारा नही रखा जा रहा है बाहरी लोगो को प्राथमिकता दिया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगो मे भारी नाराजगी व्याप्त है।
भारी दुर्भाग्य की बात है कि मजदूर संघ द्वारा श्रम अधिनियम को पालन करने के लिए आवेदन दिया जाता है उसके लिए हड़ताल किया जाता है बाकी शासन प्रशासन क्या करते हैं बहुत बड़ा प्रश्न है क्षेत्र के सभी कारखाना प्रबंधक को यह देखना है कि श्रम अधिनियम का पालन करना होगा अगर श्रमिकों का शोषण कंपनी करता है तो मजदूर संघ उसका अधिकार दिलाएगा नाकोड़ा पाइप इंपैक्स श्रम अधिनियम 15 तारीख तक लागू नहीं करता है तो मजदूर संघ द्वारा 16 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा जब तक सभी श्रमिकों को उसका अधिकार नहीं मिल जाता और स्थनीय लोगों को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
दिलीप कुमार वर्मा
श्रमिक प्रतिनिधी यूनियन