रायपुर : आज 31 मई को ऑक्सीजन जोन मे सुबह 6 बजे से 8 बजे तक योग दिवस के अवसर पर निःशुल्क बी पी व शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका लाभ वहां योग कैप के साथ गार्डन मे स्वस्थ लाभ लेने पहुंचे सदस्य अपना बीपी व शुगर जांच करीब 100=125 सौ लोग कराकर इस कैप की सहराना किये साथ अन्य सदस्य इस तरहा के कैप अपने यहां आयोजित करने की बात रखे।
इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती लीना अजय साव , इस सफल कैप के संचालक डां बसन्त सेना साहू सुधीर साहू के साथ ,भावना बाधेला ,सर्व श्री विश्वकर्मा जी ,राजेन्द्र कु साहू,श्रीमती सोनिया साहू,हर्षा चावडा,रिना शिरे,नितेश बाधेला, के साथ योग गुरू श्रीमती ज्योति साहू भी अपने सम्बोधन मे इस भीषण गर्मी मे कैसे योग व्दारा स्वस्थ रहे बात रखी ।अतं मे समिति की तरफ से सभी उपस्थित कैप मे मठा वितरण किया गया ।नया सवेरा जनकल्यणा समिति छत्तीसगढ के समस्त सदस्यो की तरफ से आप सभी का साधुवाद करते हुये धन्यवाद ज्ञापित करता है।