दंतेवाड़ा : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में आज संयुक्त जिला कार्यालय दंतेवाड़ा भवन के भू-तल स्थित सभाकक्ष में मतदान दल गठन एवं प्रशिक्षण के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने मतदान दलों को ट्रेनिंग में निर्वाचन से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी। मतदान दलों को देने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान मतदान दलों को अच्छे भोजन एवं ठहरने की व्यवस्थाओं के सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
ज्ञात हो कि वही इसके साथ ही प्रथम प्रशिक्षण में 28 मार्च को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम में 2 पालियों में प्रशिक्षण, 29 मार्च को शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला दंतेवाड़ा 2 पालियों में प्रशिक्षण तथा 30 मार्च को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटेकल्याण और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोंडा में लोक सभा निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। जिसमें मतदान दलों के 1843 प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब हो कि प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा पीपीटी के माध्यम से मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही मतदान दलों का मॉक टेस्ट दिया जाएगा।
मतदान दलों हेतु रूट चार्ट एवं नजरी नक्शा के संबंध में भी निर्देश दिये गए।
इसके साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 10-बस्तर में 19 अप्रैल 2024 को प्रथम चरण में मतदान के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन के दौरान मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक सकुशल पहुंचाने हेतु। नजरी नक्शा एवं रूट चार्ट तैयार के संबंध में भी एसडीएम जयंत नाहटा द्वारा नियंत्रणकर्ता अधिकारियों एवं पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली गयी।
बता दे कि इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन एवं संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू सहित दोनों विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।