विधानसभा घेराव में शामिल हुये निषाद समाज

Rajendra Sahu
1 Min Read

विधानसभा घेराव में शामिल हुए पुरा निषाद समाज
रायपुर (जयराम धीवर) : आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित विधानसभा घेराव छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और बेलगाम हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ मंडी गेट रायपुर में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

WhatsApp Image 2024 07 24 at 09.18.25 6d0838f2

जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री एम आर निषाद के नेतृत्व में मछुआ कांग्रेस महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री कैवर्त, प्रभारी महामंत्री श्री दिनेश फुटान, प्रदेश सचिव देव कुमार निषाद प्रदेश सचिव नरेश निषाद प्रदेश सचिव श्रीमती संतोषी निषाद श्रीमती नेमा निषाद रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री हरि शंकर निषाद महासमुंद जिला अध्यक्ष श्री ढेलु राम निषाद मुंगेली जिला अध्यक्ष प्रभु मल्लाह कोरबा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमृता निषाद, झुमुक लाल निषाद अध्यक्ष शहर जिला मछुआ कांग्रेस कमेटी सहित विभिन्न जिलों से मछुआ कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *