तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम गौरखेडा मे स्थीत अंचल के सुप्रसिद्ध मां बंजारी धाम के माता कर्मा मंदिर प्रांगण पर साहू समाज रायखेड़ा परिक्षेत्र के सौजन्य से व ग्राम साहू समाज गौरखेडा के सहयोग से नवनिर्मित तेलघानी व तेल कुंड का निर्माण किया गया है। जिसका प्राण-प्रतिष्ठा व लोकार्पण 31 मई, दिन शुक्रवार को समय सुबह 9 बजे से समाज जनों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।
बता दे कि सुबह 9 बजे से हवन पूजन, लोकार्पण कर प्रसाद वितरण किया जायेगा ।बाद उसके दुसरे पहर दोपहर 12 बजे से रायखेड़ा परिक्षेत्र साहू समाज के द्वारा समाजिक बैठक आहुत किया जायेगा ।जिसमे रायखेड़ा परिक्षेत्र साहू समाज मे प्राप्त प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के लिए सभी स्तर के समाजिक पदाधिकारियों को सादर सूचित करते हुए। आमंत्रण भेज दिया गया है। यदि किसी को न मीला हो तो इस समाचार के माध्यम से आप सादर आमंत्रित हैं। यह जानकारी रायखेड़ा परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रमेश कूमार साहू छत्तौद वाले ने दिया।