बलौदाबाजार : दिनांक 08 दिसंबर को बलौदाबाज़ार नगर में युवक युवती परिचय सम्मेलन बलौदा बाजार जिला साहू छात्रावास में संपन्न हुआ। जिसमे उक्त परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ के डिप्टी सीएम, जन जन के प्रिय, भाजपा को जीत दिलाने वाले परम आदरणीय श्री अरुण साव जी रहे। वही अध्यक्षता विधायक कसडोल श्री संदीप साहू जी ,व विशिष्ट अतिथि भाटापारा विधायक श्री इंद्र कुमार साव जी थे।
इस कार्यक्रम में सैकडो युवक युवतीयो ने अपना परिचय दिया। जिसमे यह देखा गया कि लडकीयो की संख्या अधिक रही। वही सबसे ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी नजर आई। तो रोजगार नौकरी के क्षेत्र में भी युवतीयो को अधिक पाया गया।
बता दे कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो का आत्मीय व भव्यता के साथ स्वागत किया गया। वही इस अवसर पर ही उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के द्वारा नये साहू समाज के छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिध्द समाजसेवी महेन्द्र साहू भी शामिल रहे। व यह जानकारी महेन्द्र साहू के द्वारा दिया गया।