तरपोंगी : दिनाक 8 मार्च को को महाशिवरात्रि के पवन पर्व के अवसर पर। पूर्व विधायक प्रत्याशि विधानसभा बलौदाबाजार के महेन्द्र साहू द्वारा ग्राम महोदा के महोदेश्वर महादेव एवं ग्राम निनवा के रामेश्वर महादेव में जलाभिसेक कर पूजा आरती किया गया । उसके पश्चात प्रसाद व फल का वितरण किया गया।
बता दें कि इस अवसर पर यहां के युवाओं के द्वारा सोभा यात्रा के साथ झाकी भी निकाला गया। जिसमे महेन्द्र साहू भी सामिल रहे। वही साथ में ग्राम तरपोंगी के डा शोभित वर्मा, ग्राम महोदा से टीकम वर्मा, एवं साथीगण । वही ग्राम निनवा से पूर्व जनपद सदस्य प्रत्याशि हरीश वर्मा और दिलीप साहू, गौतम साहू, महेंद्र जेठी, मुकेश वर्मा, राकेश वर्मा, ओमप्रकाश साहू, नेतराम साहू, संदीप निर्मलकर, अर्जुन वर्मा, यशवंत वर्मा, रमेश निर्मलकर, अनिल साहू, त्रिलोचन साहू, आकाश साहू, कामेश वर्मा, बीरबल निर्मालकर, सुमंत साहू, सन्नी साहू, आदि के आलावा सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।