बैकुंठ (तिल्दा) : समीपस्थ क्षेत्र के बैकुंठ रेल्वे स्टेशन समीप के आदित्य विद्या मंदिर, बैकुंठ में वार्षिक खेल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी महेन्द्र साहू, कार्यक्रम के अध्यक्ष स्कूल संचालक पवन कुमार साहू, विशेष अतिथि संरक्षक संतोष कुमार साहू व किरना परिक्षेत्र साहू समाज के सचिव सुरेंद्र कुमार साहू आदि रहे ।
बता दे कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी जन जन के प्रिय श्री महेंद्र कुमार साहू द्वारा इस खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कर समारोह की शोभा बढ़ाया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और उनके जीवन में अनुशासन और टीम भावना को विकसित करने की सलाह दी।
दुसरे महत्वपूर्ण वक्ता के रूप में विद्यालय के संरक्षक श्री संतोष कुमार साहू ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए। कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इस तरह के आयोजनों के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया।
तीसरे वक्ता के रूप में विद्यालय के संचालक श्री पवन कुमार साहू ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी खुशी व्यक्त कीया। अवसर पर उन्होंने यह घोषणा किया। जिसमे इस विद्यालय में भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को और भव्य तरीके से आयोजित करेगा। आगे श्री पवन कुमार साहू जी ने कहा, “विद्यालय के शिक्षकों ने इस खेल दिवस को सफल बनाने में मेहनत के साथ महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर कार्यक्रम को सुगम व सफल बनाया ।