तिल्दा नेवरा : ररूहा राम वर्मा शास पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 1 में शाला के प्रधान अध्यापक श्री विनोद कुमार वर्मा जी के मार्गदर्शन में विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश कुमार चंदानी प्राचार्य (बी एन बी स्कूल नेवरा) विशिष्ट अतिथि श्री जे के जेहोआश सर जी(व्याख्याता बीएनबी नेवरा)उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा सातवीं के छात्र लक्ष्मण धीरे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के छात्रों ने अपने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के अनुभवों को साझा किया। जिसमें उन्होंने अपने शिक्षा एवं मार्गदर्शन तथा अच्छे जीवन के लिए शिक्षकों को श्रेय दिया। तत्पश्चात
डॉक्टर चंदानी सर ने कक्षा आठवीं के छात्रों को शुभकामना संदेश दिया। वही उनके अच्छीजीवन एवं शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देकर शुभकामनाएं दी।
जेहोआश सर ने भी छात्रों को उदबोब्धित किया एवं शुभकामनाएं दी ।
शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। तथा उन्हें कभी भी पढ़ाई ना छोड़ने की हिदायत दी।
कक्षा सातवीं के छात्रों ने भी शुभकामना संदेश कक्षा आठवीं के छात्रों को दिया एवं कक्षा आठवीं के छात्रों ने भी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को एवं छात्रों को धन्यवाद कहा। सम्मान समारोह कार्यक्रम में शाला के विभिन्न छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतिभाओं के लिए पुरस्कृत किया गया । जिसमे नियमित उपस्थिति के लिए निधि वर्मा अनुशासन कुमारी जानकी पटेल कबाड़ से जुगाड़ कुमारी शिवानी यादव, अच्छी लिखावट उत्कृष्ट लिखावट हेतु कुंदन निषाद , सहयोगात्मक कार्य हेतु डिगेश्वरी निषाद,चित्रकला हेतु स्वाति वस्तरकार हरबेरियम फाइल हेतु गीतांजलि निषाद को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात शाला में सर्वश्रेष्ठ छात्रा हेतु कुमारी कुमकुम चौहान को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आठवीं के छात्रों द्वारा स्कूल को म्यूजिक बाक्स प्रदान किया।
वही छात्रों ने कक्षा सातवीं द्वारा बनाए गए सेल्फी जोन एवं स्वल्पाहार का आनंद लिया । आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक विनोद वर्मा के द्वारा किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीतारानी जेहोआश, सविता वर्मा, कामिनी देवांगन, संध्या वर्मा, रूपाली शर्मा व उमा निषाद का विशेध योगदान रहा ।