राजिम 9 अप्रैल : 5 अप्रैल से देश के सिनेमा घरो मे मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म की रिलीज होने के बाद। पुरे देश भर में इस समाज हित जनहित व प्रेरणादायक फिल्म को देखने उमड रहे हैं लोग।
बता दें कि इसी कडी मे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के अन्तर्गत सुप्रसिद्ध त्रिवेणी संगम राजिम से लगे नवापार के टांकिज मे इस फिल्म को देखने लोगों का हुजुम लगा हुआ।