सुहेला (नरेंद्र कुमार साहू) : भटभेरा से नयापारा तक सड़क बनाने की मांग को लेकर मंत्री टंक राम वर्मा को सौप ज्ञापन। यह सड़क जर्जर परेशानी और दुर्घटना का सबक बन गई है। लंबे समय से ग्रामीण इसका निर्माण करने की मांग करते आ रहे हैं।
बता दे कि सोमवार को सुहेला मंडल के मंडल अध्यक्ष शिव कटारिया के नेतृत्व में मंत्री टंक वर्मा को ज्ञापन सौंप कर जर्जर सड़क से हो रही परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए। इसका निर्माण कार्य करने की मांग कीया है।
ज्ञात हो कि इसमें करीब रोज सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क की स्थिति दयनी रहने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है। परेशानी बरसात होने पर तब और बढ़ जाती है। जब सड़क निर्माण करने की मांग काफी समय से करते आ रहे हैं। इस मार्ग के बन जाने से आने जाने वालों को आवागमन की काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिव कटारिया सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू सरपंच बेदिन बाई साहू पूर्व सरपंच नयापारा दौलतपाल
खिलोरा पूर्व सरपंच ईश्वरी मारकंडे
रावण से ढाकेश्वरी वर्मा भुनेश्वर साहू एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा उपस्थित होकर यह ज्ञापन सोपा गया।