तिल्दा नेवरा : ग्राम पंचायत छतौद के द्वारा बिना ग्राम सभा के पटाखा गोदाम फैक्ट्री एनओसी दिए जानें से ग्रामवासी अत्यधिक गुस्से में है।
बता दे कि विगत 3माह से ग्राम छतौद में पटाखा गोदाम फैक्ट्री एनओसी दिए जानें को लेकर बैठके हुईं। जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच को ग्रामवासियों ने जमकर लताड़ा। इसे लेकर अब सरपंच पंच ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए ग्राम सभा में पटाखा गोदाम फैक्ट्री एनओसी रद्द करने हेतु। प्रस्ताव पारित किया। ग्रामीणों ने इससे पहले मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी से भी मुलाकात किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में निर्णायक कार्यवाही करेंगे।
गौरतलब हो कि इधर मंत्री जी के निर्देश का पालन अधिकारियों द्वारा नही किए जानें से ग्रामवासी अत्यधिक गुस्से में है। ग्रामवादियों ने अंतिम चेतावनी देते हुए। पुनः अधिकारी से मिलने समिति का गठन किया है। ताकि मध्यप्रदेश, बेमेतरा में हुए विस्फोट से सैकड़ों लोगों की मौत की घटना छतौद में पुनरावृति न हो।ग्रामवासियों ने पटाखा गोदाम फैक्ट्री एनओसी रद्द करने हेतु। अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है। और जब तक एनओसी रद्द नही हो जाती। तब तक ग्राम पंचायत छत्तौद वासी ये लड़ाई जारी रखेंगे।