हथबंद : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम खिलोरा मे समाजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित करने के लिए महेन्द्र कुमार साहू समाजसेवी, व आने वाले पंचायत चुनाव में होने वाले जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी के आगवानी मे ग्राम खिलोरा के सामाजिक कार्यक्रम हेतु। समस्त समाज के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश क़े यशस्वी उप-मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अरुण साव जी से उनके निवास रायपुर में कुशल भेंट मुलाकात कीये।
जहा सभी का छत्तीसगढ़ के यशस्वी व सबके चहेते उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी ने सभी का आत्मिय स्वागत व हर्ष व्यक्त किया। वही समय व्यस्तता चलने के कारण पहुचने मे असमर्थ जताया। फिर भी पहुंचने का प्रयास करने की बात कही। यह जानकारी खुद
आपका अपना श्री महेंद्र साहू , समाजसेवी
भावी ज़िलापंचायत रायपुर प्रत्याशी ने दिया।