रायपुर : पेट्रोल पंपों मे आये दिन कई तरह की घटना सामने आते रही है। उसी क्रम में राजधानी रायपुर के एक पेट्रोल पंप मे अयसे ही खतरनाक घटना सामने आया है। जहां पाइप फटने से पेट्रोल डला रहे पति पत्नी पेट्रोल से भीगे जिसमे वे दोनों बाल बाल बचे।
ज्ञात हो कि अयसे ही मानो बारूद के ढेर में है राजधानी के साथ पुरा प्रदेश। यहां ना गुमाश्ता ना अनुज्ञप्ति ना पीने का पानी ना अग्निशामन यंत्र लापरवाही पूर्वक पेट्रोल पम्प का संचालन शासन प्रशासन व निगम एव ज़िला प्रशासन मस्त। आज तक कोई कार्यवाही नहीं।
गौरतलब हो कि शिकायत करने पर पेट्रोल पम्प कर्मचारी करने लगे बहेसर। पाइप फटने से पेट्रोल डलवाने आए लोगों में मचा हड़कंप। लोगों ने पेट्रोल पंप की लापरवाही का बनाया वीडियो। यह खतरनाक घटना पचपेड़ी नाका रायपुर ढाबा स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स का है मामला।
अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप साहू ने बताया की यह घटना रायपुर पचपेड़ी नाका रिंग रोड नम्बर 1. रायपुर ढाबा स्थित। पाली फ्यूल्स पेट्रोल पम्प में जब मेरी पत्नी स्वाति साहू पेट्रोल भरवाने गयी। तब पेट्रोल भरवाते समय पेट्रोल पम्प की पाईप से पेट्रोल रिस्ते देखा। जिसकी गति बहुत तेज गति से रिस रही थी। जिससे मेरी पूरी साड़ी भीग गयी। तभी दूर भागकर उक्त घटना की जानकारी कर्मचारी एवं मैनेजर को बताने पेट्रोल पम्प के कार्यालय पहुँची। जहाँ पर मेरी मदद करने के बजाय। मुझसे ही कर्मचारी बहस करने लगे। जिसकी जानकारी मुझे मोबाईल के माध्यम से दी। तब मै वहाँ पहुँचा। वहां के पेट्रोल पम्प मैनेजर से शिकायत करने गया। तो वह उल्टा मेरे से ही बहस करने लगा। वही पेट्रोल पम्प के मैनेजर के द्वारा उल्टा बहस करते हुए यह कहा गया। कि आपकी एक्टीवा गाड़ी के टायर द्वारा दबने से पाइप फटा है। चूँकि पेट्रोल एक बहुत ही ज्वलनशील पदार्थ है। पेट्रोल के ऐसे रिस्ने से और उक्त घटना से बहुत बड़े स्तर में जान माल की हानि हो सकती थी।
बता दे कि घटना के बाद ध्यान दिया गया। तो यहां के पेट्रोल पम्प मे कोई अग्निशमन की व्यवस्था नहीं थी। उनके कार्यालय में लगे बोर्ड में अनुज्ञप्ति एवं गुमाश्ता भी एक्सपायरी हो चुकी थी। इन सब बातों से यह पता चला है। कि पेट्रोल पम्प को कितनी लापरवाही पूर्वक संचालिक किया जाता है। इन सभी मुद्दों पर जिसकी शिकायत, मुख्यमंत्री ,कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ,नगर पालिक निगम कमिश्नर
एव टीकरापारा थाना में कीं गई है। जो की आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं कीं गई है। लापरवाही पूर्वक पेट्रोल पम्प संचालन करने वाले संचालक एव दुर्व्यवहा करने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही होना चाहिये। इस बात का शिकायतकर्ता स्वाति प्रदीप साहू, मो. 8871234596 है।