तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे इस वर्ष भी पोला त्यौहार के अवसर पर शीतला माता व ठाकुर देव पूजा कर कबड्डी पैदल रेस चाल के साथ विभिन्न मनोरंजक खेलो के साथ मेले जैसा वातावरण में पोला महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बता दे कि 2 सितंबर दिन सोमवार को पोला तिहार पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर मे मनाया गया। उसी क्रम में छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले तिल्दा नेवरा ब्लॉक के ग्राम ग्राम छतौद में सर्वप्रथम महामाई मंदिर में भव्य ठाकुर देव महाराज का पूजा अर्चना किया गया।
ज्ञात हो कि दुसरी कडी मे यहां पारंपरिक खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमे पोरा के पावन अवसर पर मातृ शक्ति को समर्पित करते हुए। विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। मसलन : पैदल चाल, संतुलन खेल, व सभी वर्गों के लिए कबड्डी आदि का शानदार आयोजन किया गया। वही सभी खेलो मे विजेताओं को ग्रामवासी व किशोर नाविक जी के विशेष सहयोग से पुरुस्कृत किया गया।
गौरतलब हो कि इस शानदार और भव्य आयोजन मे जीनका अतुलनीय योगदान रहा है। उन्मे ललित वर्मा, महेंद्र वर्मा जी व परिवार, बैगा महराज सूरज वस्त्रकार, दाऊलाल, बुधराम बैगा, सेवा समिति ,समस्त ग्रामवासी, माइक मेन श्री टकेश्वर साहू, कमल साहू जी,खेल के रेफरी श्री एसडी वैष्णव , अजय साहू , एके वर्मा , एच एल वर्मा , विजय वर्मा , ब्रम्हादेव वर्मा , डागेश्वर कुमार वर्मा,सालू साहू, टीपी वर्मा , किशोर कुमार नाविक , मंगतू , भोला प्रसाद बघेल, राजेंद्र खिचरिया,दौलत वर्मा , शिव साहू, अमित वर्मा, तारण साहू,प्रमोद वैष्णव,गणेश साहू, प्रतिभागी खिलाड़ी, महिलाओं , सभी यूवाओ, बच्चो, बुजुर्गों, आदि सभी का सहयोग रहा है। अंत में सफल आयोजन व अतुलनीय कार्य, योगदान के लिए सभी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी गई। मुख्य अतिथि श्री केदार नाथ वर्मा जी, ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।