तिल्दा नेवरा : नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 कोटा रोड में संजीवनी रक्तदाता संघ के द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया गर्मी के दिनों में आने जाने वाले राजगीरों को पानी की आवश्यकता होती है। जगह-जगह नल , बोरिंग में पानी सूख जाता है लोग प्यास में इधर-उधर भटकते रहते हैं। गर्मी इतनी तेज है की हर किसी को पानी की आवश्यकता पड़ती है जिसे देखते हुए। संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान जी के द्वारा प्याऊ घर खोला गया जिसका उद्घाटन रायपुर यातायात पुलिस प्रशिक्षक श्री टी के भोई के हाथों कराया गया। उसके साथ सहायक प्रशिक्षक मोहित वर्मा और गोविंद वर्मा उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बहुत अच्छा पहल किया है। रक्तदान और पानी का दान जीवन दान है गर्मी के दिनों में राहगिरो को पानी पिलाना पुण्य का काम है। संजीवनी रक्तदाताओ के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अभी के समय में किसी के पास समय नहीं है किंतु आप लोग के पास समय है जो इस तरह का सरहनीय कार्य किया।