कसडोल (गुनीराम साहू) : कसडोल विधानसभा के विकाश पुरुष,कसडोल विधानसभा को अलग नाम दिलाने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कसडोल से बीते दिवस उनके निज निवास स्वर्णभूमि रायपुर में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कसडोल के सक्रिय पार्षद,अध्यक्ष यूथ क्लब समिति कसडोल एवं संरक्षक नगर साहू संघ कसडोल गुनी राम साहू ,कसडोल मंडल से अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल महामंत्री,(अधिवक्ता) एवं नगर पंचायत कसडोल वार्ड क्रमांक 13 के सक्रिय पार्षद विनोद कुमार बंजारे ,जिला उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना एवं शक्ति केंद्र सह प्रभारी गोपाल प्रसाद साहू ,यूथ क्लब कसडोल उपाध्यक्ष एवं भाजपा युवा कार्यकर्ता लोकनाथ साहू ( पिंटू साहू) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय गौरी शंकर अग्रवाल जी से सौजन्य भेंट की आगामी होने वाली चुनाव के संबध में विस्तृत चर्चा हुई एवं माननीय गौरीशंकर अग्रवाल से आशीर्वाद लिया।