तिल्दा नेवरा : यहां के वार्ड क्रमांक 11 मे स्थीत मुक्तिधाम के समीप जो कोटा रोड पर स्थीत है। जहां के सार्वजनिक सुलभ शौचालय विगत 10 दिनों से तकनीकी फाल्ट के चलते बंद पड़ा हुआ है ।
बता दे कि इस संबंध में बहुत से लोगों को जानकारी है। पर कोई भी यहा पर ना ही इस ओर ठेकेदार ध्यान दे रहा है। ना ही नगर पालिका प्रशासन । वही यहां के जवाबदार अधिकारी मौन धारण किए हुए बैठे हैं। जिसके चलते राहगीरों एवं मोहल्लेवासियों को अत्यधिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । नगरवासियों एवं राहगीरों को रोजमर्रा की जिंदगी काटने में बहुत परेशानी हो रही है। अत : इस पर जल्दी ही सुधार कर चालु करने की अपील लोगों ने किया है।