रायपुर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही 21 वाहनों किया गया जब्त

Rajendra Sahu
2 Min Read

रायपुर (मनोज शुक्ला) : खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रघुनाथ भारद्वाज,प्रभारी खनिज निरीक्षक के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही की गई। खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन भ्रमण कर कुल 21 वाहनों पर बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिजों का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वाहनों में अवैध खनिज भरा हुआ पाए जाने पर जब्त कर संबंधित थाने ऊपरवारा,माना,खरोरा, मंदिरहसौद,विधानसभा थानों के सुपुर्दगी में खड़ी की गई,
जानकारी के अनुसार उक्त वाहनों में रेत,गिट्टी,मुरूम भरी हुई पाई गई थी।

IMG 20241228 WA0020

वाहन के मालिक मुकेश कौशल,यशवंत देवांगन ,रामायण भारती ,खुमान बर्मन बेमेतरा, हंशु राम साहू सहसपुर,रिंकेश वैष्णव,प्रहलाद तिवारी कवर्धा,मुंगेली, रूपेंद्र यदु,msk यदु,टीकाराम यदु नकट मंदिरहसौद,अजय पांडे ,मनीष झा ,सुजीत गुप्ता ,भूपेश साहू रायपुर और बद्री चंद्रवंशी पंडरिया, दीपक राठी ,रोशन जैन ,रामकुमार साहू साजा,देवेंद्र साहू खैरागढ़ इत्यादि है जिनके द्वारा अवैध खनिज का परिवहन उक्त अवधि में की जा रही थी,जिसकी जानकारी होने पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है।

इस बड़ी कार्यवाही को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान प्रभारी खनिज निरीक्षक,रघुनाथ भारद्वाज,ने बताया कि आए दिन शिकायत प्राप्त हो रही थी कि चोरी छिपे कुछ वाहन अवैध खनिज परिवहन कर रहें हैं,जिसे लेकर खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रात्रि भ्रमण कर उक्त वाहनों में अवैध खनिज भरा हुआ पाया गया,वाहनों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए।
उक्त वाहनों से लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए की अर्थदंड जमा कराया जाएगा,खनिज निरीक्षक,रघुनाथ भारद्वाज,ने
बताया कि विभाग द्वारा नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है,कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

अवैध परिवहन की कार्यवाही में किशोर कुमार गोलघाटे उप संचालक( खनि प्रशासन) खनिज अधिकारी चेरपा साहब रायपुर के निर्देश मार्गदर्शन पर रघुनाथ भारद्वाज,प्रभारी खनिज निरीक्षक के नेतृत्व में की गई है,
कार्यवाही टीम में सैनिक लुकेश वर्मा,जितेंद्र केसरवानी,रिजवान खान,दयाराम साहू,पायलट छबि का सहयोग रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *