राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में जिला धोबी समाज प्रतिनिधि मण्डल का हुआ बैठक। सामाजिक गतिविधियों पर हुआ चर्चा।
समस्त जिला परिक्षेत्र के पदाधिकारी हुए सम्मलित।
जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन। जिला धोबी समाज राजनांदगांव की जिला कार्यकारिणी एवम् पदाधिकारियों की बैठक आज डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण छीरपानी भवन सभागृह में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के जिला अध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता सम्मिलित हुए हैं।
राजनांदगांव जिला धोबी समाज की बैठक डोंगरगढ़ में किया गया बैठक की शुरुआत भगवान शंकर जी की पूजा अर्चना कर समस्त पदाधिकारियों को तिलक लगाकर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला धोबी समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. लेखराम निर्मलकर ने कहा कि आगामी 30 जून दिन रविवार को समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला बैठक में अध्यक्ष डॉ. लेखराम निर्मलकर, जिलाउपाध्यक कैलाश सोनवानी, हेमसिंह निर्मलकर, कोषाध्यक्ष योगेश निर्मलकर, सचिव रोहित निर्मलकर, सहसचिव रोहित निर्मलकर, संरक्षक नन्द कुमार निर्मलकर, आश कुमार रजक, मीडिया प्रभारी लोकेश रजक, दिलीप कुमार, धनश्याम , खोरबहरा निर्मलकर, संतोष कुमार रजक डोंगरगढ़, कमलेश निर्मलकर , कृष्णा रजक, खेमराज निर्मलकर भार्रीटोला, चमरू राम निर्मलकर लालबहादुर नगर, कृष्णा निर्मलकर, अंकित रजक, अंकलू निर्मलकर डोंगरगांव, परसलाल निर्मलकर डोंगरगांव, मधु निर्मल ढारा, पुसाऊ रजक ढारा, रवि निर्मलकर छुरिया, गोपी रजक राजनांदगांव सहित समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला धोबी समाज के कोषाध्यक्ष योगेश निर्मलकर ने बैठक में उपस्थित अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया है।
उक्त जानकारी समाज के जिला मीडिया प्रभारी लोकेश रजक ने दी।