रायपुर (जयराम धीवर की रिपोर्ट) : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ के अध्यक्ष, संचालक राष्ट्रीय मत्स्यजीवी सहकारी संघ नई दिल्ली के सदस्य रामकृष्ण धीवर विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह से सौजन्य भेंटकर मछुआरा समाज के अंतर्गत धीवर ढीमर केवट निषाद भोई कहांर कहरा मल्लाह को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।