तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद के युवा भाजपा नेता ग्राम साहू समाज छत्तौद के उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार साहू ने बीते कल बुधवार 12 जून को छत्तीसगढ़ के यशस्वी, ऊर्जावान, मीलनसार, वक्ता गायक, वादक, धर्म संस्कृति के संरक्षण व प्रचारक, स्वर्गीय सोनचंद वर्मा फाउंडेशन के संचालक, छत्तीसगढ़ सरकार के खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी को उसके निवास पर जाकर जन्मदिन की बधाई दिया।
बता दे कि मंत्री टंकराम वर्मा के जन्मदिवस पर इस दिन बधाईयाँ देने के लिए ताता लगा रहा। वही सभी से आत्मीय भाव से बीना किसी भेजभाव के लोगो से सहजता के साथ मीलते रहे। इसी तरह छत्तौद निवासी रविन्द्र कुमार साहू जो की मंत्री टंकराम वर्मा जी के चुनाव प्रचार में दिन रात एक करके मेहनत किया था। इस अवसर पर युवा नेता रविन्द्र कुमार साहू से भी मंत्री टंकराम वर्मा ने बडे ही आत्मीयता के साथ सम्मान करते हुए। बधाई को सहर्ष स्वीकार किया। वही यह भी कहा कि हम सब मीलकर छत्तीसगढ़ का विकास करेंगे। हम सदैव आपके साथ हैं।
ज्ञात हो कि रविन्द्र कुमार साहू मंत्री टंकराम वर्मा जी के करीबी रहे धर्म संस्कृति के संरक्षण व प्रचारक के रूप में सहयोग करने वाले व पूर्व तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष, वक्ता, मंच संचालक, लेखक राजेन्द्र कुमार साहू के छोटे भाई है।