नगरी: आज जिला धमतरी के ग्राम सांकरा (नगरी) में भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती वर्ष के पुण्य अवसर पर आयोजित “जनजातीय गौरव दिवस” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर माननीय मंत्री टंकराम वर्मा जी पीएम जनमन योजना अंतर्गत 2746.91 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 26 सड़कों के विकास कार्यों का शिल्यान्यास किया और हितग्राहियों को मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना व मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का चेक भी वितरित किया।
बता दे कि इस कार्यक्रम में साथ ही विभागीय एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए। अनेको रोचक स्टालों का अवलोकन करते हुए। स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे। युवाओं और मातृशक्ति से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
गौरतलब हो कि स्वयं का घर होना हमेशा खुशी की बात होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की संकल्पना और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन में निर्धन परिवारों के स्वयं के पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है।
आज जिला धमतरी के ग्राम मसानडबरा-सांकरा, विकास खंड नगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी बने श्रीमती भगवतीन बाई कमार और श्रीमान सत्तूराम कमार जी के नव निर्मित आवास के गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर पूरे परिवार को शुभकामनाएँ दीं।
पीएम आवास योजना से पक्के मकान का सपना पूरा होने पर कमार परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।