पाटन (जयराम धीवर) : विधानसभा के अंतर्गत जिला स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट-गाइड एवं निपुर्ण रोवर रेंजर जांच शिविर का आयोजन शासकीय हाई स्कूल गब्दी में सम्पन्न हुआ। जिसमें दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह के 12 स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों ने भाग लिए एवं सफलता पूर्वक राज्य पुरस्कार के लिए क्वालीफाई हुए ।
इसमे सभी स्काउट के विद्यार्थी कुणाल देवांगन, इशांत कुमार, वैभव सिंह राजपूत, रणवीर ठाकुर, भोजराज साहू, दुर्गेश चंद्राकर तथा गाइड के विद्यार्थी कु. हर्षिता , भूमिका साहू ,प्राची बघेल, टिनल, प्राची साहू एवं अंजलि को दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा, प्राचार्य के आर सिन्हा ,बोर्ड परीक्षा प्रभारी एन के चंद्राकर , उपप्राचार्य अनीता अहीर, शांता सोनवानी प्रधान पाठक शरणजीत कौर ,एस आर सेन,स्काउट मास्टर तरुण यादव समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं पालक शिक्षक समिति के सदस्य प्रेमिस यदु , सूरज कुमार यादव ,संतोष कुमार मिश्रा ,दामेश्वर प्रसाद साहू ,राजेश महिपाल ,मोहर लाल कमड़े, श्रीमती लता साहू, टोमिन साहू ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं प्रेषित किए।