रायपुर : छत्तीसगढ प्रदेश के अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के बलौदाबाजार मे प्रदेश कार्यालय मातोश्री मे प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने समाजिक संगठन युवा पत्रकार कर्मठ मिलन सार जन सेवा समर्पण भाव से तन मन से समाजिक व राजनीतिक सोशल के माध्यम से हमेशा समाज व देश के लिए अपने सोच रखने वाले कार्यकर्ता को देखते हुए ।
अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने तिल्दा नेवरा निवासी संतोष कुमार यदु को रायपुर जिला के उपाध्यक्ष के पद मे नियुक्तपत्र देकर जिम्मेदारी दी व शुभकामनाऍ बधाई दी साथ ही बेरला ब्लॉक के ग्राम शिंवार निवासी छबी यदु को बेरला ब्लाक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए है । यदु ने छत्तीसगढ प्रदेश मे पदाधिकारी को जिम्मेदारी देते हुए कहा की अहीर रेजिमेंट हक है हमारा यह संगठन राष्ट्रीय संगठन है भारत के सभी राज्य मे संगठन विस्तार कर सभी यादवो को लेकर चलने को कहा है । इसी कड़ी मे जिम्मेदारी लेते हुए संतोष कुमार यदु ने कहा की मुझे जो जिम्मेदारी मिली है । उसे मै तन मन और लगन से कार्य पूर्ण करने का वचन देता हू भगवान दादा श्रीकृष्ण के वंश मे जन्म मिले हमेशा जन्म जन्म गौ माता के सेवा समर्पण भाव सदाचार सिखाता है यादव समाज कल्याण दिशा मे परोपकार के किया हुआ हर कार्य ईश्वर की ही प्रेरणा होता है ।
आज ओ जिम्मेदारी मुझे समाज गंगा ने दिया है इसके लिए मै बहुत आभारी जो मुझे इस काबिल समझा है । एक छोटे से उम्र मे बड़ी जिम्मेदारी मिलना सौभाग्य ही नही परम सौभाग्य है यदु ने कहा की मै सभी यादव बंधुओ को समाजिक संगठन विस्तार करते हुए कर्त्तव्य निष्ठा से राष्ट्रीय मंच दिल्ली मे मिले गौरव यादव रत्ना सम्मान से क्षेत्र के यादव समाज के सोमनाथ राज के अध्यक्ष गौरी शंकर यादव , गुलाब यदु , ईश्वर यदु दीपक यदु , दशरथ यादव ने शुभकामनाऍ व बधाई दी यादव समाज मे बड़ी खुशी है सभी ने बधाई दी जिसके लिए मै आभारी हूं यह संतोष कुमार यदु ने कहा।