महासमुन्द (सुरोतीलाल लकड़ा) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्रीमती सरला कोसरिया जी के नेतृत्व में सरायपाली विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों ने महासमुंद जिला के नव नियुक्त कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह जी से भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्या और मांगों के साथ अन्य विषय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर महासमुंद ने सभी विषयों को गंभीरता लेते हुए त्वरित निराकरण हेतु अपने संज्ञान में लिया है और उन्होंने आस्वस्त किया है कि एक दूसरे की सहयोग से क्षेत्र में अच्छा काम करेंगे लेकिन किसी भी जनता को किसी भी काम के लिए परेशान होना पड़ा तो तुरंत संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी, किसी भी प्रकार का कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि चूंकी सरायपाली में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) रहा हूँ इसलिए मुझे सरायपाली क्षेत्र से लगाव है और मेरे संज्ञान में बहुत सारे विषय भी है उस पर तुरंत काम करने की योजना बनाई जा रही है और अतिशीघ्र काम भी की जाएगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिपीन उबोवेजा,मंडल अध्यक्ष प्रदीप साहू,मंडल उपाध्यक्ष नेपाल बीसी,युवराज दुबे आदि कार्यकर्ताओं ने भेंट की।