रायपुर (राजू पाल) : छत्तीसगढ़ सर्व गड़रिया समाज महासंघ द्वारा विशाल और भव्य रूप से युवक युवती परिचय सम्मेलन” का आयोजन 1 दिसम्बर रविवार, रायपुरा महादेव घाट में देशहा गड़रिया सामाजिक भवन में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान किया गया अग्रिम शुभकामनाएं दींया।
इस अवसर पर सर्व गड़रिया समाज महासंघ प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण महतो जी, महासचिव अजय हंसा, चंद्रपाल धनगर, मिलन धनकर , आशीष धनगर, गोविंद धनगर,संजय धनगर, देवेंद्र धनकर, विशाल धनकर,सौमित्र धनकर, वीरू पाल, परस पाल. आदि स्वजाति जन उपस्थित थे l उक्त जानकारी अश्वनी पाल टण्डवा से प्राप्त हुआ।