सरायपाली : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विगत विधानसभा चुनाव में किए गए सभी वादों को मोदी की गारंटी के साथ पूरा किया जा रहा है डबल इंजन की सरकार विधानसभा चुनाव में किए गए 80 प्रतिशत वादों को पूर्ण कर चुकी है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के भाजपा मंडल केदुवां के मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा जी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहीं.
उन्होंने आगे कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो कि जो कहती है वह पूरा करती है। लेकिन वहीं दूसरी ओर विगत 5 वर्षों में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ की सरकार ने छत्तीसगढ़ में चुनाव के चलते 36 प्रकार के वादा किए थे जिसे पूरा नहीं कर पाई वहीं भारतीय जनता पार्टी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने पुनः भरोसा जताया और भाजपा की सरकार बनाई विष्णु देव साय के नेतृत्व में लगातार मोदी की गारंटी को पूर्ण करते हुए यह सरकार बनते ही सबसे पहले 18 लाख गरीबों के आवास को स्वीकृति प्रदान किया। इसके पश्चात 2 साल के बोनस जो पिछले सरकार में किसानों को नहीं मिला था वह बोनस उनके खाते में डाले गए।
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं के खाता में एक-एक हजार रुपया डाल कर उसे पूरा किया गया । इसके पश्चात जो किसानों से किए गए वादा जिसमें 3100 धान का कीमत एक मुश्त देने की बात कही गई थी जिसके तहत 917 रुपया अंतर की राशि एक मुश्त किसानों के खाता में डाला गया। इस तरह से कृषि उन्नत योजना के अंतर्गत 24 लाख किसानों को 13320 करोड़ रुपए उनके खातों में सीधा डाला गया. लकड़ा जी ने आगे कहा कि निश्चित रूप से जब छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान उन्नति की ओर जाएंगे तो छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास होगा। तेंदूपत्ता श्रमिकों को 4000 से बढ़कर 5500 रूपए देने का वादा किया है। उसे भी सरकार पूरा करने जा रही है। पिछले कांग्रेस की सरकार में तेंदूपता मात्र 2-3 दिन खरीदा जाता था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 दिनों तक तेंदूपत्ता खरीदने का निर्णय लिया है जो कि स्वागत योग्य है. वहीं दूसरी ओर वर्तमान लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास करते हुए पूरा 11 सीटों में जिताने के लिए तैयार बैठी है।