लैलूंगा : आज लैलूंगा में नया साल के दिन मां की रसोई का दूसरा चरण चलाया गया जिसमें गरीबों और अभावहीन व्यक्तियों को भोजन प्रदान किया गया जिसमें 50 लोगों को भोजन वितरण किया गया इस भोजन वितरण में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं से लेकर किशोर – किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी जिसमें गुणवत्ता भोजन प्रदान किया गया।
भोजन वितरण लैलूंगा मुख्य अतिथि मधुकर सिंघानिया और मनोज अग्रवाल (सुखन), सुरेश शर्मा के द्वारा भोजन वितरण करवाया गया जिसमें से इस भोजन का लुफ्त भोजन वितरण करने वाली अतिथियों के द्वारा भी उठाया गया।
भोजन वितरण और उसके संचालन में प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा भोजन वितरण में सहयोग किया गया और उनके रखरखाव और मैनेजमेंट में प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों और उनके मुख्य अध्यक्ष के द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया।
लैलूंगा में मां की रसोई कहां :
लैलूंगा में एसबीआई बैंक के सामने वाले रोड में जहां पर फोटोकॉपी करने वाली कंप्यूटर दुकान हैं।
जहां पर प्रेस एंड मीडिया वॉल फेयर संगठन का ऑफिस है वहीं पर मां की रसोई सप्ताह में एक बार चलाया जाता है।
मां की रसोई का उद्देश्य:
प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा गरीबों को गरीबों को गुणवत्ता युक्त भजन प्रधान करना है जो वाकई में भोजन के हकदार हैं इनका मुख्य उद्देश्य प्रतिदिन भोजन देना है परंतु शुरुआती समय होने के कारण अभी सप्ताह में एक बार दिया जा रहा है।