सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा ) – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दुर्गापाली का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर,जिला संगठक डॉ श्रीमती मालती तिवारी के मार्गदर्शन में शिविर संयोजक प्राचार्य श्री निमंकर पटेल,कार्यक्रम अधिकारी श्री एस पी पटेल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
अंतिम दिवस समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती कालिंदी अग्रवाल सरपंच ग्राम पंचायत सागरपाली,अध्यक्षता श्रीमती सीता सिंह व्याख्याता, शा. उच्च.मा.विद्या.-दुर्गापाली,विशिष्ट अतिथि लालचंद अग्रवाल,सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सागरपाली,बजरंग अग्रवाल व्यापारी व समाजसेवी,आर.के.पटेल व्याख्याता व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो,दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर,डॉ गुलाब पटेल आयुष क्लीनिक सागरपाली,विश्राम पटेल,पूर्व सरपंच,उस्ताद अली शिक्षक उच्च प्राथमिक शाला सागरपाली, रामप्रसाद यादव पी.टी.आई.व योग शिक्षक रामचंडी महाविद्यालय बगाइजोर उपस्थित थे।
सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने विभिन्न परियोजना कार्य किये। दलनायक गजानन बरिहा दल नायिका चांदनी साव के नेतृत्व में विद्यालय,अस्पताल,आंगनबाड़ी, ग्रामपंचायत के संयुक्त परिसर,तालाब पचरी,मंदिर परिसर की सफाई की गई। स्कूल के बाउंड्रीवाल की पोताई व गली के मुरुम के समतलीकरण का कार्य किया गया।
शिविर में प्रत्येक दिवस बौद्धिक चर्चा सम्पन्न हुई। द्वितीय दिवस शशिकांत पटेल व आर के दास दोनों अधिवक्ताओं ने विधिक जानकारी व सायबर अपराध से बचने व पॉक्सो एक्ट,मोटर यान एक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा किये।
तृतीय दिवस वाई के सोना पर्यावरणविद पूर्व अधिकारी एनटीपीसी द्वारा ‘पर्यावरण में हमारा क्या योगदान हो’ इस पर व्याख्यान दिया गया। पर्यावरण प्रदूषण,उसके दुष्परिणाम व इसको कैसे संरक्षित रखें,वृक्षारोपण व घरों में कैसे पौधों की नर्सरी तैयार करें बताया।प्रकाश पंडा शाखा प्रबंधक एक्सिस बैंक लिमिटेड शाखा सरायपाली के द्वारा बैकिंग संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही स्वमसेवकों को छोटी छोटी बचत कर कैसे बैंक खाता में जमा कर राशि बढ़ाई जा सकती है इस पर जानकारी दी।
चतुर्थ दिवस निःशुल्क नाक कान गला रोग महिला,चर्म,दंत रोग,नेत्ररोग एवं शुगर बीपी जाँच शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें अनुप अग्रवाल,ई एन टी,प्रेमसाहू स्त्रीरोग विशेषज्ञ,कल्पना बरिहा स्त्रीरोग विशेषज्ञ,गुलाबचंद पटेल आयुर्वेद चिकित्सा,संजय साहू डेंटल सर्जन,आदित्य कुमार साहू ओरल एवं डेंटल सर्जन,गोकुल पटेल डिफार्मा मौजूद रहे। ये संबंधित विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क इलाज किये व मार्गदर्शन दिये।
बौद्धिक चर्चा में शांतिकुंज हरिद्वार के देवसँस्कृति विश्वविद्यालय से पधारे ऋषिपुत्र द्वय यशवंत गिरी,साकेत कुमार व कन्हैयालाल पटेल आचार्य द्वारा जीवन जीने की कला पर चर्चा की गई। साथ ही प्रेमानंद भोई प्राचार्य दुलारपाली,अजय जायसवाल प्राचार्य रोहिना द्वारा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषय पर विस्तार से बताया गया।
पंचम दिवस कामेश्वर रॉव टाटा पवार सोलर एरिया हेड छत्तीसगढ़ द्वारा सुर्य घर योजना की जानकारी प्रधान की गई। उग्रसेन पटेल प्राचार्य शा.उ.मा.वि.बडे साजापाली द्वारा केरियर गाडेन्स प्रदान किया गया।व डॉ पूर्णानंद मिश्र बी आर सी बसना द्वारा भावी जीवन की दिशा पर सारगर्भित उद्बोधन दिया गया।
छटवां दिवस वीर बालदिवस के उपलक्ष्य में शिख समाज के 10 वें गुरु गोविंद सिंह के सुपुत्रों के बलिदान को याद कर कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसका नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भवरपुर डेविड चौधरी ने किया व द्वितीय सत्र में समाज कल्याण विभाग जिला महासमुंद विनय सिंह द्वारा नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई औऱ तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता चौधरी समाजसेवी व सदस्य मानव अधिकार आयोग थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों ने जनजागरूकता एकांकी,छत्तीसगढ़ी,हिंदी,ओड़िया के सुमधुर नृत्यों से शानदार प्रस्तुति दी।
प्रत्येक दिवस स्वयंसेवकों ने प्रातःकाल योग व प्राणायाम,आसन का अभ्यास किया, जिसमें रामप्रसाद यादव पी टी आई रामचंडी महाविद्यालय बगाइजोर,कन्हैयालाल पटेल आचार्य व समाजसेवी, जयदेव साहू व्याख्याता द्वारा इसको करने की विधि,लाभ बताकर अभ्यास कराया गया।योग सत्र में सुमित अग्रवाल एवम कामाक्षी अग्रवाल द्वारा रोचक माइंड गेम कार्य गया।
प्रत्येक दिवस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, नशामुक्ति जागरूकता अभियान के लिये गांव में भ्रमण कर रैली निकाल कर ग्रामवासियों को जागरूक किया। डॉ गुलाब पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणजनों का प्रकृति परीक्षण किया गया। बेस्ट स्वयंसेवक का खिताब डिग्रीलाल व स्वयंसेविका गायत्री यादव को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन में सागरपाली के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों,शिक्षकगणों,ग्रामवासियों,व्यापारी जनों व दुर्गापाली विद्यालय के व्याख्याता जयदेव साहू,पुनीत लाल चौधरी,राजेश पंडा, अंगद अजगर,भूपेंद्र खूंटे का सहयोग मिला।