कसडोल : आज कसडोल विधानसभा क्षेत्र के कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रा में श्री सियाराम केंवट – सुरसरी केंवट के नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश एवं भगवान श्रीराम -सीता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आयोजित जय गुरुदेव संकीर्तन मानस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दे कि जिसमें पूर्व संसदीय सचिव व कसडोल के पूर्व विधायक शकुंतला साहू शामिल होकर केंवट परिवार को नवीन गृह प्रवेश की बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की l उन्होंने प्रभु श्रीराम एवं माता सीता की आरती कर यजमान परिवार सहित क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना कीया।
कथावाचक श्री कामता प्रसाद शरण जी महराज ने मानस भजन एवं रामायण की कथा सुनायी l इस अवसर पर मानस पांडे उपाध्यक्ष प्रदेश युवा कांग्रेस छ्ग, रामप्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, सेवती कैवर्त पार्षद कसडोल ,ललिता यादव अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी कसडोल, लक्ष्मी साहू कांग्रेस नेत्री, विकास यादव पार्षद, हरिराम कैवर्त, चंद्रप्रकाश साहू, शेरसिंह ध्रुव ,रामायण राव, सतवंतिन कैवर्त उपसरपंच दर्रा ,कौशल प्रसाद कैवर्त, अर्जुन कैवर्त एवं पारिवारिकजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।