तिल्दा नेवरा 03 जूलाई : रायपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले तिल्दा नेवरा शहर की दुर्दशा सुधारी नही जा सकी है । साफ-सफाई के लिए अऐ लाखो रूपये का खर्च होते नही दिखाई दे रहा है। नगर मे किसी प्रकार की व्यस्तता, विकास सब चरमराया हुआ है। तो फिर अखिर नगर विकास का पैसा कहा खर्च हो रहा है।
गौरतलब हो की तिल्दा नेवरा शहर की 22 वार्डो मे जगह जगह गंदगी फैली हुई है । शहर मे मूलभूत सुविधाए आमनागरिक को नही मिल रहा है । इसलिए अब जनता इनको नकार रही है। इसलिए अब जनता बदलाव चाहती है । फिर से नगरीय निकाय चुनाव आने वाले है । उसमे यह सब पता चल जाएगा।
इनके कार्यकाल की रवैय्या जनता अब सब देख चुके है । आज हर वार्डो मे नालीयो की समय पर साफ-सफाई नही होता नही किसी भी प्रकार का कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जाता है जिससे नाली की गंदे पानी से उत्पन्न होने वाले किडे व मच्छर के काटने से लोग बिमार पडते रहते है बारिश होने के कारण रोड व नाली या उफान पर आ जाती है ।जिससे कई घरो मे नाली की गंदे पानी घरो मे घुस जाती है । वही वार्ड क्रमांक 03 किसान राईस मिल के पास मे कई दिनो से हैण्डपम्प खराब है लोगो को पानी भरने के लिए दूर जाके पानी लाना पडता है गली के रोड भी जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे मोहल्ले वासी को आने जाने मे दिक्कत होता है जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद को देने के वाबजूद अब तक कुछ नही हुआ है । नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के CMO सर से भी इसकी जानकारी मांग ने पर कोई जवाब नही मिल है जबकी तिल्दा नेवरा शहर सरकार को लाखो रुपये की राजस्व दे रहा है ।
वही सुभाष चौक से भैरवगढ धाम होकर रेलवे-स्टेशन जानेवाले मार्ग भी बाधित है । जिसे गौरवपथ के नाम से दर्ज किए जाने वाले मार्ग आज तक गौरवपथ नही बन पाया है अंधेर नगरी चौपट राजा का राज चल रहा है जिसमे क्राफ्ट अधिकारी व जनप्रतिनिधि के मिली भगत के चलते जिसकी खामियाजा लोगो को भुगतान पड रहै है ।
बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु ने कहा आज शिकायत निवारण टोलफ्री नम्बर 1100 पर काल कर शिकायत की व जल्द ही समस्याओ का समाधान की मांग की जिस स्थिति मे शहर का दुर्दशा है वहा वाकई ही बहुत ही दुखदस्थिति है ।