छत्तौद मे बबा के सपना छत्तीगढी टेली फिल्म का हुआ शुटिंग :अमरदास लहरे की है अहम भूमिका

Rajendra Sahu
3 Min Read

तिल्दा : आज 24 जनवरी दिन बुधवार को समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे एक छत्तीसगढी शार्ट फिल्म का हुआ शुटिंग। यह इस फिल्म जन जागरण पर आधारित है। जिसमे वर्तमान छत्तीसगढ़ की समस्याओं पर चिंतन करते हुए। छत्तीसगढ़ के निवासियों को ही कैसे छला कुचला जा रहा है। उस पर प्रकाश डाला गया है।

ज्ञात हो कि इस फिल्म को सांस्कृतिक लोक कला मंच ” अमर गंगा ” के बैनर तले बनाया जा रहा है। जिसके निर्माता व निर्देशक प्रदीप कुमार साहू छत्तीसगढीया है। वही इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध मल्टी टैलेंट कलाकार अमरदास लहरे जी है। जो मुलत : मानपुर तुलसी के निवासी हैं। अमरदास लहरे जी अभी अभी निकली ” भुलन द मेज “मे लीड रोल कर चुके हैं। इस फिल्म को सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई सुपरहिट छत्तीसगढी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाते आरहे है। वही बाकी कलाकार के रूप में बेरला से लुकेश साहू, राजेंद्र कुमार साहू, रमेश कुमार साहू, मनिष कुमार वर्मा आदि है ।फिल्म की शूटिंग अभी आधी हुआ है। पुरी फिल्म बहुत जल्द बन कर तैयार हो जाएगा। आशा है कि इस फिल्म को देखने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता मे अलख जायेगा।छत्तौद मे बबा के सपना छत्तीगढी टेली फिल्म का हुआ शुटिंग : अमरदास लहरे की है अहम भूमिका तिल्दा : आज 24 जनवरी दिन बुधवार को समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे एक छत्तीसगढी शार्ट फिल्म का हुआ शुटिंग। यह इस फिल्म जन जागरण पर आधारित है। जिसमे वर्तमान छत्तीसगढ़ की समस्याओं पर चिंतन करते हुए। छत्तीसगढ़ के निवासियों को ही कैसे छला कुचला जा रहा है। उस पर प्रकाश डाला गया है। ज्ञात हो कि इस फिल्म को सांस्कृतिक लोक कला मंच ” अमर गंगा ” के बैनर तले बनाया जा रहा है। जिसके निर्माता व निर्देशक प्रदीप कुमार साहू छत्तीसगढीया है। वही इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध मल्टी टैलेंट कलाकार अमरदास लहरे जी है। जो मुलत : मानपुर तुलसी के निवासी हैं। अमरदास लहरे जी अभी अभी निकली ” भुलन द मेज “मे लीड रोल कर चुके हैं। इस फिल्म को सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई सुपरहिट छत्तीसगढी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाते आरहे है। वही बाकी कलाकार के रूप में बेरला से लुकेश साहू, राजेंद्र कुमार साहू, रमेश कुमार साहू, मनिष कुमार वर्मा आदि है ।फिल्म की शूटिंग अभी आधी हुआ है। पुरी फिल्म बहुत जल्द बन कर तैयार हो जाएगा। आशा है कि इस फिल्म को देखने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता मे अलख जायेगा।

IMG20240124154105
IMG20240124154047
IMG20240124154108
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *