तिल्दा नेवरा : सोमवार 26 अगस्त को समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव यहां के सुप्रसिद्ध श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर परिसर में विविध प्रकार के आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के एफ एच टी सौरभ बाजपाई जी शिवांगी बाजपाई जी के साथ सपत्नीक , एफ एच माइंस ए. के. सिन्हा जी सपत्नीक, एफ. एच.फाइंनेस सुनंदा बाशु जी सपत्नीक, एफ एच एच आर देवाशीष राय चौधरी जी सपत्नीक, इलेक्ट्रिकल हैड विवेक बघेल जी सपत्नीक, उदय लाल जी एवं सभी विभागों के प्रमुखो की उपस्थित रहे ।
बता दे कि इस दिन यहा के दोनो मंदिरों श्रीहनुमान मंदिर व श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर परिसर को फुल, पत्तो, तोरण पताको, व लाईट रोशनी से आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम संध्या 6 बजे से रात्री 12 बजे तक चलता रहा।
गौरतलब हो कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्व प्रथम संध्या 6 बजे से कर्मचारी कालोनी की श्रीसरस्वती महिला मंडली के द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया। दुसरी कडी मे नन्हे नन्हे ग्वाल बालो के रूप मे सुसज्जित छोटे छोटे बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमे लग भग 45 बच्चों ने भाग लिया। जिसके लिए प्रत्येक को एक पुरस्कृत भी किया गया। तीसरी कडी मे स्टाफ कालोनी की महिलाओं के द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात चौथी कडी मे स्टाफ क्लब की महिलाओं व पुरूषों के द्वारा करोके शांग प्रस्तुत किया गया। वही अंतिम महत्वपूर्ण भजन-कीर्तन कर्मचारियों के द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति दिया गया। मंदिर समिति के द्वारा सभी मंडलीयो को प्रोत्साहित किया गया। इस पुरे आयोजनों के दौरान कृष्ण भक्तो, देवीयो सज्जनों एवं क्षेत्रवासियो का भगवान के मंदिर दर्शन हेतु ताता लगा रहा ।वही कार्यक्रम का भरपुर आनंद भी उठाए।
ज्ञात हो कि जब भगवान श्रीकृष्ण जी का प्राकट्य उत्सव रात्री 12 बजने पर आया। तो महाआरती किया गया ।तत्पश्चात दहीलूट का कार्यक्रम छोटे छोटे राधा कृष्ण के स्वरूपों मे उपस्थित बच्चों के द्वारा मटका फोडा गया। जो की बहुत ही अनुठी व आनंददायक रहा। तत्पश्चात फंक्शनल हैड टेक्निकल सौरभ भाजपाई जी के द्वारा शुभकामना संदेश में कहा गया। कि भगवान श्रीकृष्ण जी की लिला अपरम्पार है। मनमोहक व जीवन मे सीख प्रेरणादायक है। वही आयोजन के बारे में कहा कि बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे हमेशा से धार्मिक आयोजन होते रहा है। और यह आगे भी होता रहे। इसके लिए हम सबकी श्रद्धाभक्ती व समय श्रम व धन के सहयोग की महती आवश्यकता है। सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दीये। अभार प्रदर्शन ई. आर के डी एच उदय लाल जी के द्वारा किया गया। जिसमे सभी भजन मंडलीयो, विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर समिति के सदस्यों व क्षेत्रवासियो का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया ।