तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के द्वारा इस बार तीसरे वर्ष भी जोत जवारा की स्थापना किया गया। इस बार भी जोत जलाये गये। हुये हर रोज सुबह शाम माता की नौ रूपों की विशेष पूजा। श्रीराम नवमी पर जोत जवारा विसर्जन सेवा गीतो के साथ बालिकाओं के द्वारा जवारा बोह कर किया गया। वही श्रीराम जी के जन्मोत्सव पर्व भी श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर में भजन-कीर्तन पूजा आरती कर मनाया गया।जिसमें यहां के फंक्शनल हैड टेक्निकल सौरभ भाजपाई जी सपत्नीक के आलावा सभी डी एच उपस्थित रहे ।
बता दे कि यहा पीछले दो वर्ष से यहां के सुप्रसिद्ध श्रीहनुमान मंदिर प्रांगण पर जोत जवारा की स्थापना किया गया। जिसमे यहां के प्रबंधन के सौजन्य से व भक्तो के सहयोग से इस साल 111 जोत जलाये गये ।इस चैत्र नवरात्रि पर माता शीतला माता दुर्गा की नौ रूपों की प्रतिदिन सुबह शाम विशेष पूजा व आरती किया गया। जिसमे यहां के अधिकारियों कर्मचारियों, कालोनी वासीयो के आलावा आस पास के निवासियों का हुजुम लगा रहा।
ज्ञात हो कि चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन यहां के बालिकाओं के द्वारा जवारा धारण कर जस गीत के साथ विसर्जन यात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया। इस अवसर पर ई आर हैड उदय लाल ने बालिकाओं को जवारा धारण कराते हुए। खुद भी बाना पकडे । इस अवसर पर यहां के अधिकारियों कर्मचारियों महिलाओं की उपस्थिति रही।
गौरतलब हो कि दुसरे कार्यक्रम के रूप में अपरान्ह 11:30 यहां के सुप्रसिद्ध श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर में श्रीरामनवमी पर्व होने पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया ।इस अवसर पर यहां के श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर में विशेष पूजा कर आरती किया गया। जिसमे विशेषज्ञ रूप अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के फैक्शनल हैड टेक्निकल सौरभ भाजपाई जी सपत्नीक पूजा मे उपस्थित रहे ।इस अवसर पर ही यहां के कर्मचारी भजन मंडली के द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुति देते हुए। श्रीरामचंद्र जी के प्राकट्य उत्सव का दर्शन किये। इस अवसर पर संयंत्र के सभी विभागों के प्रमुखो, सेक्शन हैड, व कर्मचारियों महिलाओं की उपस्थिति रही। अंत में प्रसाद वितरण किया गया ।इस आयोजन में अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स प्रबंधन व यहां के अधिकारियों कर्मचारियों महिलाओं आदि सभी का योगदान रहा।