सिमगा:- आज सोमवार 22 जनवरी को आयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री रामलला मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिससे की पूरा देश राम नाम की भक्ति में डूब गए है ।
सिमगा ब्लॉक के नवागांव में भी सुबह से धर्म सेना समिती व ग्रामवासियों के सहयोग से पुजा पाठ के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया साथ ही हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया।
बैंड बाजा एवं भगवान राम लक्ष्मण सीता के साथ वीर हनुमान जी के झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जिसमे पूरे गांव का भ्रमण किया गया।
सुबह से रैली भजन किर्तन एवं रामायण पाठ हुआ है।
वही सिमगा के अलावा आस पास के ग्रामवासियो में श्री राम जी की मंदिर देवालयो में सुबह से ही पुजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया था । हमारे ग्राम के पुरोहित तरुण चौबे व लक्ष्मीकांत तिवारी द्वारा पुर्ज अर्चना का कार्यक्रम शुरू किया गया सबसे पहले मंदिर चौक से महिलाये व छोटे छोटे लड़कियो व युवतियों द्वारा कलश यात्रा द्वारा तालाब से जल लेकर पुजा पाठ का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात मंदिर चौक के शिव मंदिर में सुबह 9 बजे के लगभग हमारे गांव के पुरोहित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें की यजमानो द्वारा श्री राम जी की पुजा पाठ व हवन से सम्पन्न हुआ उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया वह रात्रि में दीपदान एवं भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया जिससे त्रेता युग में भगवान के जन्म की झांकी लोगो के मन में चित्रित होने लगी।
श्री राम चंद्र जी की 22 जनवरी को अयोध्या में स्थापन होने के बाद ग्रामीणों में घरो घर श्री राम जी की पुजा कर युवा बच्चो ने खुब फटाके फोड़ आतिश बाजी की गई दिपावली का पर्व धुमधाम व हर्षो उल्लास पूवर्क मनाया गया । ‘
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश, राजेंद्र, पुनाराम, अंगद, सोमनाथ, रोहित, होमेश्वर, शिव, जयराम, राजू, अनिल, चेतन, किशोर,लोकनाथ, गजेंद्र, गजानंद, प्रेमलाल ,व युवा पत्रकार ओंकार व थानेश्वर ग्रामवासी की उपस्थिती थी ।*लोकेशन/सिमगा* *रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू* सिमगा:- आज सोमवार 22 जनवरी को आयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री रामलला मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिससे की पूरा देश राम नाम की भक्ति में डूब गए है । सिमगा ब्लॉक के नवागांव में भी सुबह से धर्म सेना समिती व ग्रामवासियों के सहयोग से पुजा पाठ के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया साथ ही हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया। बैंड बाजा एवं भगवान राम लक्ष्मण सीता के साथ वीर हनुमान जी के झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जिसमे पूरे गांव का भ्रमण किया गया। सुबह से रैली भजन किर्तन एवं रामायण पाठ हुआ है। वही सिमगा के अलावा आस पास के ग्रामवासियो में श्री राम जी की मंदिर देवालयो में सुबह से ही पुजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया था । हमारे ग्राम के पुरोहित तरुण चौबे व लक्ष्मीकांत तिवारी द्वारा पुर्ज अर्चना का कार्यक्रम शुरू किया गया सबसे पहले मंदिर चौक से महिलाये व छोटे छोटे लड़कियो व युवतियों द्वारा कलश यात्रा द्वारा तालाब से जल लेकर पुजा पाठ का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात मंदिर चौक के शिव मंदिर में सुबह 9 बजे के लगभग हमारे गांव के पुरोहित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें की यजमानो द्वारा श्री राम जी की पुजा पाठ व हवन से सम्पन्न हुआ उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया वह रात्रि में दीपदान एवं भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया जिससे त्रेता युग में भगवान के जन्म की झांकी लोगो के मन में चित्रित होने लगी। श्री राम चंद्र जी की 22 जनवरी को अयोध्या में स्थापन होने के बाद ग्रामीणों में घरो घर श्री राम जी की पुजा कर युवा बच्चो ने खुब फटाके फोड़ आतिश बाजी की गई दिपावली का पर्व धुमधाम व हर्षो उल्लास पूवर्क मनाया गया । ‘ कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश, राजेंद्र, पुनाराम, अंगद, सोमनाथ, रोहित, होमेश्वर, शिव, जयराम, राजू, अनिल, चेतन, किशोर,लोकनाथ, गजेंद्र, गजानंद, प्रेमलाल ,व युवा पत्रकार ओंकार व थानेश्वर ग्रामवासी की उपस्थिती थी ।