● थाना सिमगा पुलिस द्वारा सरोपी तालाब सिमगा में प्रतिबंधित अवैध मादक द्रव्य एंव नशीली इंजेक्शन बिक्री करने वाले 06 आरोपी को किया गया गिरफ्तार किया गया है ।
● आरोपीयो से 1717 रूपये कीमत मूल्य का कुल 07 पत्ता प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ Nitosun 10 टेबलेट कुल 70 नग एवं मादक द्रव्य luprine TM इंजेक्शन कुल 50 नग को किया गया जप्त। पीयो से मोटर सायकल एवेंजर क्रमांक CG04-JF- 7846 कीमती 15000 एवं एक्टीवा स्कूटी क्रमांक CG04-MM- 3018 कीमती 40,000 रू को जप्त किया गया। अभियान सृजन* ” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा अवैध मादक द्रव्य एवं नशीली दवाई बिक्री करने वालो की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है…
इसी क्रम में थाना सिमगा से सउनि नरेंद्र मारकण्डेय, प्रआर.132 संजय सोनी, प्रआर.650 रामनारायण वर्मा, मप्रआर.44 जागेश्वरी वर्मा, आरक्षक 547 बब्बु साहू, आर.739 बिरेंद्र सिन्हा, आर.857 लोकेश डड़सेना की पुलिस टीम द्वारा सरोपी तालाब के पास सिमगा में प्रतिबंधित अवैध मादक द्रव्य एवं नशीली दवाई इजेंक्शन बिक्री करने वाले 06 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपीयो से 1717 रूपये कीमत मूल्य का कुल 07 पत्ता प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ Nitosun 10 स्ट्रिप टेबलेट कुल 70 नग एवं मादक द्रव्य luprine TM इंजेक्शन कुल 50 नग एवं मोटर सायकल एवेंजर क्रमांक CG04-JF- 7846 कीमती 15000 एवं एक्टीवा स्कूटी क्रमांक CG04-MM- 3018 कीमती 40,000 रू को जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 80/2024 धारा 21(B) NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
प्रकरण के अन्य आरोपी तुलसी सतनामी निवासी सिमगा सकुनत से फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है ।
आरोपिओ के नाम-
01 हर्ष महेश्वरी उर्फ झल्लू पिता कृष्णा महेश्वरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम कचलोन थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग.
02 हर्ष वर्मा पिता गणेश्वर प्रसाद उर्फ गंगेश्वर वर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम हिरमी थाना सुहेला जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग.
03 . प्रवीन यादव पिता अलखराम यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 07 चोरभटटा तिल्दा नेवरा थाना थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग.
04 . निखिल तिवारी उर्फ वासु पिता रोहित तिवारी उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक टिहुपारा सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग.
05 . एजाज खान पिता अहमद खान उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 भवानी नगर सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0
(पूर्व मे भी ndps एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है.)
06 . योगेश तिवारी उर्फ गोलू पिता रोहित तिवारी उम्र 33 साल निवासी रामनगर टिहुपारा सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग.
07 . तुलसी सतनामी निवासी रामनगर टिहुपारा सिमगा(फरार )…*Simga updates* *सिमगा पुलिस की नशे के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही* *06 आरोपी अवैध नशीली दवाई के साथ गिरफ्तार* 01 *फरार* सभी के विरुद्ध ndps act के तहत कार्यवाही की गई.. ● थाना सिमगा पुलिस द्वारा सरोपी तालाब सिमगा में प्रतिबंधित अवैध मादक द्रव्य एंव नशीली इंजेक्शन बिक्री करने वाले 06 आरोपी को किया गया गिरफ्तार किया गया है । ● आरोपीयो से 1717 रूपये कीमत मूल्य का कुल 07 पत्ता प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ Nitosun 10 टेबलेट कुल 70 नग एवं मादक द्रव्य luprine TM इंजेक्शन कुल 50 नग को किया गया जप्त… ● आरोपीयो से मोटर सायकल एवेंजर क्रमांक CG04-JF- 7846 कीमती 15000 एवं एक्टीवा स्कूटी क्रमांक CG04-MM- 3018 कीमती 40,000 रू को जप्त किया गया । ” *अभियान सृजन* ” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा अवैध मादक द्रव्य एवं नशीली दवाई बिक्री करने वालो की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है… # इसी क्रम में थाना सिमगा से सउनि नरेंद्र मारकण्डेय, प्रआर.132 संजय सोनी, प्रआर.650 रामनारायण वर्मा, मप्रआर.44 जागेश्वरी वर्मा, आरक्षक 547 बब्बु साहू, आर.739 बिरेंद्र सिन्हा, आर.857 लोकेश डड़सेना की पुलिस टीम द्वारा *सरोपी तालाब* के पास सिमगा में प्रतिबंधित अवैध मादक द्रव्य एवं नशीली दवाई इजेंक्शन बिक्री करने वाले 06 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। # आरोपीयो से 1717 रूपये कीमत मूल्य का कुल 07 पत्ता प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ Nitosun 10 स्ट्रिप टेबलेट कुल 70 नग एवं मादक द्रव्य luprine TM इंजेक्शन कुल 50 नग एवं मोटर सायकल एवेंजर क्रमांक CG04-JF- 7846 कीमती 15000 एवं एक्टीवा स्कूटी क्रमांक CG04-MM- 3018 कीमती 40,000 रू को जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 80/2024 धारा 21(B) NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। # प्रकरण के अन्य आरोपी *तुलसी सतनामी निवासी* *सिमगा सकुनत* से फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है । *आरोपिओ के नाम-* *01* हर्ष महेश्वरी उर्फ झल्लू पिता कृष्णा महेश्वरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम कचलोन थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. *02* हर्ष वर्मा पिता गणेश्वर प्रसाद उर्फ गंगेश्वर वर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम हिरमी थाना सुहेला जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. *03* . प्रवीन यादव पिता अलखराम यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 07 चोरभटटा तिल्दा नेवरा थाना थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग. *04* . निखिल तिवारी उर्फ *वासु* पिता रोहित तिवारी उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक टिहुपारा सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. *05* . *एजाज खान* पिता अहमद खान उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 भवानी नगर सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 (पूर्व मे भी ndps एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है.) *06* . योगेश तिवारी उर्फ *गोलू* पिता रोहित तिवारी उम्र 33 साल निवासी रामनगर टिहुपारा सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. *07* . तुलसी सतनामी निवासी रामनगर टिहुपारा सिमगा(फरार ).।